18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Etah Election results 2022: एटा में BJP ने किया क्लीन स्वीप, चारों विधानसभा सीटों पर लहराया जीत का परचम

Etah Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं.

Etah Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में एटा की 4 सीटों का भी ब्यौरा भी सामने आ चुका है. एटा में BJP ने चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

एटा में BJP ने किया क्लीन स्वीप

  • एटा सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विपिन कुमार डेविड ने जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा है.

  • अलीगंज से बीजेपी के सत्यपाल सिंह राठौर 2700 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा उम्मीदवार रामेश्वर सिंह यादव को मात दी है.

  • मारहरा सीट से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी के अमित गौरव ‘टीटू’ को 1107 वोटों से मात दी है.

  • जलेसर में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा उम्मीदवार रणजीत सुमन को हराया है.

एटा जिले की विधानसभा सीटें

  • एटा

  • अलीगंज

  • मारहरा

  • जलेसर

एटा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- विपिन वर्मा डेविड

  • सपा- जुगेंद्र सिंह यादव

  • बसपा- अजय सिंह

  • कांग्रेस- गुंजन मिश्रा

  • मतदान प्रतिशत- 59.80

अलीगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- सत्यपाल सिंह राठौर

  • सपा- रामेश्वर सिंह यादव

  • बसपा- साऊद अली खान ऊर्फ जुनैद मियां

  • कांग्रेस- सुभाष चंद्रा

  • मतदान प्रतिशत- 66.78

मारहरा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- वीरेंद्र वर्मा

  • सपा- अमित गौरव ‘टीटू’

  • बसपा- योगेश कुमार

  • कांग्रेस- तारा राजपूत

  • मतदान प्रतिशत- 66.78

जलेसर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- संजीव कुमार दिवाकर

  • सपा- रणजीत सुमन

  • बसपा- आकाश सिंह

  • कांग्रेस- नील‍िमा राज

  • मतदान प्रतिशत- 67.98

जानिए 2017 में एटा जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में एटा की सभी 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

2017 में किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • एटा: भाजपा से विपिन कुमार डेविड विधायक चुने गए थे.

  • अलीगंज: भाजपा से सत्यपाल सिंह राठौर विधायक चुने गए थे.

  • मारहरा: भाजपा से वीरेंद्र वर्मा विधायक चुने गए थे.

  • जलेसर: भाजपा से संजीव कुमार दिवाकर विधायक चुने गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें