Loading election data...

Ambedkar Nagar Election Results: अंबेडकर नगर की 5 विधानसभा सीटों पर किसका होगा दबदबा, फैसला थोड़ी देर में

Ambedkar Nagar Election Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. अभी तक के रुझान की बात करें तो बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनती दिख रही है. अंबेडकर नगर की 5 सीटों पर मतगणना जारी है. सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 12:55 PM
an image

Ambedkar Nagar Election Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. अभी तक के रुझान की बात करें तो बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनती दिख रही है. अंबेडकर नगर की 5 सीटों पर मतगणना जारी है. सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…

अंबेडकर नगर जिले की विधानसभा सीटें

  • कटेहरी

  • टांडा

  • अलापुर (सु)

  • जलालपुर

  • अकबरपुर

कटेहरी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- अवधेश द्विवेदी

  • सपा- लालजी वर्मा

  • बसपा- प्रतीक पांडेय

  • कांग्रेस- निशात फातिमा

  • मतदान प्रतिशत- 63.33

दीदारगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा- कपिल देव वर्मा

सपा- राममूर्ति वर्मा

बसपा- शबाना खातून

कांग्रेस- मेराजुद्दीन किछौछवी

मतदान प्रतिशत- 67.43

आलापुर (सु) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा- त्रिवेणी राम

सपा- त्रिभुवन दत्त

बसपा- केडी गौतम

कांग्रेस- सत्यमवदा पासवान

मतदान प्रतिशत- 61.14

जलालपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- सुभाष राय

    • सपा- राकेश पांडेय

    • बसपा- राजेश सिंह

    • कांग्रेस- डॉ. रागिनी पाठक

    • मतदान प्रतिशत- 62.66

अकबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- धर्मराज निषाद

  • सपा- राम अचल राजभर

  • बसपा- चंद्रप्रकाश वर्मा

  • कांग्रेस- प्रियंका जायसवाल

  • मतदान प्रतिशत- 66.73

जानिए 2017 में अंबेडकर नगर जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में अंबेडकर नगर की कटेहरी और अकबरपुर में बसपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं टांडा और अकबरपुर बीजेपी का कब्जा है. जलालपुर में सपा ने जीत दर्ज की थी.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • कटेहरी : बसपा से लाल जी वर्मा विधायक चुने गए थे.

  • टांडा : बीजेपी से संजू देवी विधायक चुने गए थे.

  • अलापुर (सु) : बीजेपी से अनीता कमल विधायक चुने गए थे.

  • जलालपुर : सपा से सुभाष राय विधायक चुने गए थे.

  • अकबरपुर : बसपा से रामअचल राजभर विधायक चुने गए थे.

Exit mobile version