Ayodhya Election results 2022: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर किसका होगा दबदबा, फैसला थोड़ी देर में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है और अब सबको नतीजों का इंतजार है. अयोध्या की 5 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 8:18 AM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सपन्न हो चुका है और अब सबको नतीजों का इंतजार है. चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटों का ही समय बचा हुआ है. अयोध्या 5 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. अयोध्या की सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…..

अयोध्या जिले की विधानसभा सीटें

  • अयोध्या

  • रुदौली

  • मिल्कीपुर (सु)

  • बीकापुर

  • गोसाईंगंज

अयोध्या विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- वेदप्रकाश गुप्त

  • सपा- तेजनारायण पांडेय पवन

  • बसपा- रविप्रकाश

  • कांग्रेस- रीता

  • मतदान प्रतिशत- 61.96

रुदौली विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- रामचंद्र यादव

  • सपा- आनंदसेन यादव

  • बसपा- अब्बासअली जैदी

  • कांग्रेस- दयानंद शुक्ल

  • मतदान प्रतिशत- 62.53

बीकापुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- अमित सिंह चौहान

  • सपा- फिरोज खान उर्फ गब्बर

  • बसपा- सुनील पाठक

  • कांग्रेस- अखिलेश यादव

  • मतदान प्रतिशत- 61.7

गोसाईंगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- आरती तिवारी

  • सपा- अभय सिंह

  • बसपा- रामसागर वर्मा

  • कांग्रेस- शारदा देवी

  • मतदान प्रतिशत- 60.44

मिल्कीपुर (सु) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- बाबा गोरखनाथ

  • सपा- अवधेश प्रसाद

  • बसपा- मीरा देवी

  • कांग्रेस- बृजेश कुमार

  • मतदान प्रतिशत- 58.46

जानिए 2017 में अयोध्या जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में अयोध्या की सभी 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:

  • अयोध्या : बीजेपी से वेद प्रकाश गुप्ता विधायक चुने गए थे.

  • रुदौली : बीजेपी से राम चंद्र यादव विधायक चुने गए थे.

  • मिल्कीपुर (सु) : बीजेपी से गोरखनाथ विधायक चुने गए थे.

  • बीकापुर : बीजेपी से शोभा सिंह चौहान विधायक चुने गए थे.

  • गोसाईंगंज : बीजेपी से इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी विधायक चुने गए थे.

Exit mobile version