Loading election data...

Bijnor Election results 2022: बिजनौर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे, दूसरे नंबर पर आप के प्रत्याशी

Bijnor Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में बिजनौर की 8 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. इसमें बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरे नंबर पर आप ने पकड़ बना रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 2:21 PM
an image

Bijnor Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में बिजनौर की 8 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. इसमें बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरे नंबर पर आप ने पकड़ बना रखी है. सभी सीटों के जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…

बिजनौर जिले की विधानसभा सीटें

  • नजीबाबाद

  • नगीना (सु)

  • बढ़ापुर

  • धामपुर

  • नटहौर (सु)

  • बिजनौर

  • चांदपुर

  • नूरपुर

बिजनौर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- सुचि चौधरी

  • सपा- डॉ. नीरज चौधरी

  • बसपा- रुचि वीरा

  • कांग्रेस- जांच में नामांकन रद्द

  • मतदान प्रतिशत- 65.53

नजीबाबाद सादत विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- भारतेंद्र सिंह

  • सपा- तसलीम अहमद

  • बसपा- शाहनवाज आलम

  • कांग्रेस- सलीम अंसारी

  • मतदान प्रतिशत- 61.77

नगीना (सु) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- डॉ. यशवंत सिंह

  • सपा- मनोज पारस

  • बसपा- ब्रजपाल सिंह

  • कांग्रेस- हैनरीता सिंह

  • मतदान प्रतिशत- 65.43

धामपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- अशोक कुमार राणा

  • सपा- नईम उल हसन

  • बसपा- हाजी कमाल

  • कांग्रेस- हुसैन अहमद

  • मतदान प्रतिशत- 63.78

नटहौर (सु) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- ओम कुमार

  • सपा- मुंशीराम

  • बसपा- प्रिया सिंह

  • कांग्रेस- मीनाक्षी सिंह

  • मतदान प्रतिशत- 65.71

बढ़ापुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- सुशांत सिंह

  • सपा- कपिल कुमार गुर्जर

  • बसपा- मोहम्मद गाजी

  • कांग्रेस- अहसान अंसारी

  • मतदान प्रतिशत- 64.8

चांदपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा- कमलेश सैनी

सपा- स्वामी ओमवेश

बसपा- शकील हाशमी

कांग्रेस- उदय त्यागी

मतदान प्रतिशत- 68.76

नूरपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- सीपी सिंह

  • सपा- रामअवतार सैनी

  • बसपा- जियाउददीन अंसारी

  • कांग्रेस- बालादेवी सैनी

  • मतदान प्रतिशत- 65.32

जानिए 2017 में बिजनौर जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बिजनौर की नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर का कब्जा है. वहीं नजीबाबाद, नगीना ने जीत दर्ज की थी.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • नजीबाबाद : सपा से तसलीम अहमद विधायक चुने गए थे.

  • नगीना (सु) : सपा से मनोज कुमार विधायक चुने गए थे.

  • बढ़ापुर : बीजेपी से सुशांत सिंह विधायक चुने गए थे.

  • धामपुर : बीजेपी से अशोक कुमार राणा विधायक चुने गए थे.

  • नटहौर (सु) : बीजेपी से ओम कुमार विधायक चुने गए थे.

  • बिजनौर : बीजेपी से शुचि विधायक चुने गए थे.

  • चांदपुर : बीजेपी से कमलेश सैनी विधायक चुने गए थे.

Exit mobile version