Bulandshahr Election results 2022: बुलंदशहर की सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा, जानें कहां से कौन जीता
Bulandshahr Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में बुलंदशहर जिले की 7 सीटों का भी ब्यौरा आ चुके हैं. बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है.
Bulandshahr Election results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो चुके हैं. इसी सिलसिले में बुलंदशहर जिले की 7 सीटों का भी ब्यौरा जारी हो चुका है. बुलंदशहर में बीजेपी का दबदबा एक बार फिर कामय रहा है.
-
बुलंदशहर सीट से बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी ने सपा-राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस को 25830 वोटों के अंतर से हराया.
-
स्याना विधानसभा सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है. लोधी ने गठबंधन के दिलनवाज खान (RLD) 89657 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की है.
-
अनूपशहर विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की है. शर्मा ने बसपा के रामेश्वर लोधी 73048 वोटों के अंतर से हराया है.
-
डिबाई विधानसभा सीट से बीजेपी के चन्द्रपाल सिंह ने जीत दर्ज की है. सिंह ने गठबंधन हरीश लोधी को 68025 वोटों के अंतर से हराया है.
-
खुर्जा विधानसभा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी सिंह ने जीत दर्ज की है. मीनाक्षी ने गठबंधन के प्रत्याशी बंशी पहाड़िया को 67084 वोटों के अंतर से हराया है.
-
सिकंदराबाद विधानसभा सीट से भाजपा के लक्ष्मीराज सिंह ने जीत दर्ज की है. सिंह ने गठबंधन के राहुल यादव को 29343 वोटों के अंतर से हराया है.
-
शिकारपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है. शर्मा ने
गठबंधन की उम्मीदवार किरनपाल सिंह 55683 वोटों के अंतर से हराया है.
बुलंदशहर जिले की 7 विधानसभा सीटें
-
सिकंदराबाद
-
बुलंदशहर
-
स्याना
-
अनूपशहर
-
डिबाई
-
शिकारपुर
-
खुर्जा
बुलंदशहर की किस सीट से कौन आगे
-
बुलंदशहर सीट से राष्ट्रीय लोक दल के मोहम्मद यूनुस आगे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रदीप चौधरी 5634 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
-
स्याना सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह लोधी आगे चल रहे हैं. यहां राष्ट्रीय लोकदल के दिलनवाज खान दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
-
अनूपशहर सीट से बीजेपी के संजय कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं. यहां बसपा के रामेश्वर 4132 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
-
डिबाई सीट से बीजेपी के चन्द्रपाल सिंह आगे चल रहे हैं. सपा के हरीश कुमार 8051 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
-
खुर्जा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी सिंह आगे चल रही हैं. बसपा के विनोद 5233 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.सपा के बंशी सिंह 3592 मतों के साथ तीसरे नंबर हैं.
सिकंदराबाद विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा गठबंधन- लक्ष्मी राज सिंह
सपा गठबंधन- राहुल यादव
बसपा- मनवीर गुर्जर
कांग्रेस- सलीम अख्तर
मतदान प्रतिशत- 68.18
बुलंदशहर सदर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- प्रदीप चौधरी
-
सपा गठबंधन- हाजी यूनुस (रालोद)
-
बसपा- मोबिन कल्लू कुरेशी
-
कांग्रेस- सुशील चौधरी
-
मतदान प्रतिशत- 64.48
स्याना विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- देवेंद्र सिंह लोधी
-
सपा गठबंधन- दिलनवाज खान
-
बसपा- सुनील भारद्वाज
-
कांग्रेस- पूनम पंडित
-
मतदान प्रतिशत- 65.44
अनूपशहर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- संजय शर्मा
-
सपा गठबंधन- केके शर्मा (एनसीपी)
-
बसपा- रामेश्वर सिंह लोधी
-
कांग्रेस- चौधरी गजेंद्र सिंह
-
मतदान प्रतिशत- 62.86
डिबाई विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- चंद्रपाल सिंह लोधी
-
सपा गठबंधन- हरीश लोधी
-
बसपा- करण पाल सिंह
-
कांग्रेस- सुनीता शर्मा
-
मतदान प्रतिशत- 62.92
शिकारपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- अनिल शर्मा
-
सपा गठबंधन- प्रोफेसर किरण पाल सिंह (RLD)
-
बसपा- मोहम्मद रफीक उर्फ फड्डा
-
कांग्रेस- जियाउर रहमान
-
मतदान प्रतिशत- 64.11
खुर्जा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- मीनाक्षी सिंह
-
सपा गठबंधन- बंसी सिंह पहाड़िया
-
बसपा- विनोद कुमार जाटव
-
कांग्रेस- तुक्की मल खटिक
-
मतदान प्रतिशत- 66.59
जानिए 2017 में बुलंदशहर जिले में किस पार्टी का था दबदबा
2017 के विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर जिले की सभी 7 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.
जानें 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा कौन थे विधायक
-
सिकंदराबाद से भाजपा की विमला सोलंकी विधायक चुनी गई थीं.
-
बुलंदशहर से बीजेपी की उषा सिरोही विधायक चुनी गई थीं.
-
स्याना से बीजेपी के देवेंद्र सिंह लोधी विधायक चुने गए थे.
-
अनूपशहर से संजय शर्मा विधायक चुने गए थे.
-
डिबाई से डॉ अनीता लोधी विधायक चुनी गई थीं.
-
शिकारपुर से बीजेपी के अनिल शर्मा विधायक चुने गए थे.
-
खुर्जा से बीजेपी के बिजेंदर खटीक विधायक चुने गए थे.