Loading election data...

Hapur Election results 2022: हापुड़ की 3 विधानसभा सीट पर बड़ा रोचक रहा है समीकरण, पढ़ें हर रूझान का अपडेट

हापुड़ की 3 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 3:42 AM

Hapur Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में हापुड़ की 3 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

  • धौलाना

  • गढ़मुक्तेश्वर

  • हापुड़

धौलाना विधानसभा सीट के प्रत्याशी

  • भाजपा गठबंधन- धर्मेश तोमल

  • सपा गठबंधन- असलम अली

  • बसपा- वासिद प्रधान

  • कांग्रेस- अरविंद शर्मा

  • मतदान प्रतिशत- 67.73%

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट के प्रत्याशी

  • भाजपा गठबंधन- हरेंद्र चौधरी तेवतिया

  • सपा गठबंधन- रविंद्र चौधरी (SP)

  • बसपा- मदन चौहान

  • कांग्रेस- आभा चौधरी

  • मतदान प्रतिशत- 67.66%

हापुड़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी

  • भाजपा गठबंधन- विजय पाल आतड़ी

  • सपा गठबंधन- गजराज सिंह (RLD)

  • बसपा- मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू

  • कांग्रेस- भावना वाल्मीकि

  • मतदान प्रतिशत- 66.78%

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार कौन थे विधायक

  • धौलाना- धौलाना विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में बसपा के असलम अली ने जीत दर्ज की थी.

  • गढ़मुक्तेश्वर- गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट2017 में भाजपा के डॉ. कमल सिंह मलिक ने बसपा के प्रशांत चौधरी को हराया.

  • हापुड़- हापुड़ विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में विजय पाल आढ़ती ने कांग्रेस के गजराज को 15009 वोट के अंतर से हरा दिया था.

Next Article

Exit mobile version