Jalaun Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में जालौन की 3 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.
-
माधौगढ़ (Madhaugarh Assembly Seat)
-
कालपी (Kalpi Assembly Seat)
-
उरई (Orai Assembly Seat)
-
भाजपा- मूलचंद निरंजन
-
सपा- राघवेंद्र प्रताप सिंह
-
बसपा- शीतल कुशवाहा
-
कांग्रेस- सिद्धार्थ देवोलिया
-
मतदान प्रतिशत- 57.30%
-
निषाद पार्टी (भाजपा गठबंधन)- छोटे सिंह
-
सपा- विनोद चतुर्वेदी
-
बसपा- श्याम पाल
-
कांग्रेस- उमाकांति
-
मतदान प्रतिशत- 59.84%
-
भाजपा- गौरी शंकर वर्मा
-
सपा- दयाशंकर वर्मा
-
बसपा- श्रीपाल
-
कांग्रेस- उर्मिला खाबरी
-
मतदान प्रतिशत- 60.66%
-
2017 में बीजेपी ने उरई सदर सुरक्षित, माधौगढ़ और कालपी सीटें जीतकर विरोधियों को पटखनी दी थी.
-
जालौन की कालपी विधानसभा सीट के लिए 2017 में 46.22 फीसदी वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर नरेंद्र पाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के छोटे छोटे सिंह को 51484 वोट के अंतर से हराया था.
-
माधौगढ़ विधानसभा सीट के लिए कुल 43.04 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के मूलचंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के गिरीश कुमार को 45985 वोट के अंतर से हराया था.
-
उरई (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए कुल 52.98 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के गौरी शंकर ने समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह को 78879 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था.