13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड की तर्ज पर बनेगी UP की पहली फिल्म सिटी, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें और क्या है खासियत

यूपी की पहली फिल्म सिटी गौतम बुद्ध नगर के यमुना सिटी में 6 हजार करोड़ की लागत से तैयार होगी. इससे करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. यह फिल्म सिटी दुनियाभर की आधुनिक फिल्म तकनीकों से युक्त होगी.

Noida Film City: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में हॉलीवुड (Hollywood) की तर्ज पर बनायी जाने वाली फिल्म सिटी (Film City) के निर्माण की तैयारियों ने अब तेजी पकड़ ली है. बीते दिनों यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में पीपीपी मॉडल पर बनाई जाने वाली फिल्म सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर शासन ने मुहर लगा दी है. अब डीपीआर बनाने वाली कंपनी तीन सप्ताह में बिड डाक्यूमेंट तैयार करेगी, जिसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो अगले वर्ष के शुरुआती महीने में फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

तीन चरणों में विकसित की जाने वाली इस फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज में फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि तैयार किए जाएंगे. यमुना सिटी में 6 हजार करोड़ की लागत से एक हजार एकड़ में ये फिल्म सिटी तैयार होगी. इस फिल्म सिटी में करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. ये इंटरनेशनल फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) है.

फिल्म सिटी को को कहा जाएगा इन्फोटेनमेंट सिटी

मुख्यमंत्री ने बीते साल दिसंबर में एक विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का निर्माण राज्य में करने का फैसला किया था, जिसके तहत यीडा के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई. यूपी की इस पहली फिल्म सिटी में विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जाना है. अधिकारियों का कहना है कि फिल्म सिटी का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़ा होगा. फिल्मों में डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन के कारण फिल्म सिटी को इन्फोटेनमेंट सिटी (Infotainment City) कहा जाएगा.

Also Read: विदेशों में बज रहा UP का डंका: ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री खोलेंगी वीवो-ओप्पो सहित ये नामी चीनी कंपनियां
फिल्म सिटी में मिलेंगी कई सुविधाएं

राज्य की इस पहली फिल्म सिटी में सीरियल व फिल्मों की शूटिंग के विशेष स्टूडियो, एनिमेशन, वेब सीरीज, कार्टून फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, डिजिटल मीडिया आदि के लिए सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, स्पेशल इफेक्ट स्टूडियो, होटल, क्लब हाउस, गांव, वर्कशॉप, टूरिस्ट एंड एंटरटेनमेंट, शॉपिंग कांप्लेक्स, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर व पार्किंग भी फिल्म सिटी में बनेंगे.

फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए सरकार ने एक विख्यात सलाहकार एजेंसी के रूप में चयन किया था. इस एजेंसी ने दुनिया की विख्यात फिल्म सिटी का सर्वे कर और बड़े फिल्मकारों के प्रस्ताव एवं प्रदेश सरकार की फिल्म नीति को ध्यान में रखते हुए फिल्म सिटी के निर्माण संबंधी डीपीआर तैयार की. इस डीपीआर में इस बात का उल्लेख किया किया गया है कि किस वित्तीय मॉडल पर फिल्म सिटी को बनाया जाए. इसके लिए फंड की व्यवस्था का फार्मूला क्या होगा?

फिल्म सिटी के प्रथम चरण, दूसरे चरण व तीसरे के निर्माण पर आने वाले खर्च का फाइनल ब्यौरा व निर्माण समय सीमा का विस्तृत ब्यौरा भी डीपीआर में है. फिल्म सिटी के संचालन, रखरखाव तथा फिल्म सिटी से आमदनी व रोजगार का हिसाब भी डीपीआर में बताया गया है. फिल्म सिटी को पर्यटन स्थल के रूप में कैसे विकसित किया जाए? इसका भी डीपीआर में उल्लेख है. फिल्म सिटी की इस डीपीआर को बीते दिनों शासन की मंजूरी मिल गई. अब डीपीआर बनाने वाली कंपनी तीन सप्ताह में बिड डाक्यूमेंट तैयार करेगी, जिसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा.

Also Read: ‘रात 10 बजे तक बंद हो जाएं सभी दुकानें’, कोरोना के बढ़ते मामलों पर भड़के CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
दो माह के भीतर कंपनी का होगा चयन

ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया में देश और विदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले सकेंगी. दो माह के भीतर ही फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा. तीन चरणों में विकसित होने वाली फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी का चयन 31 दिसंबर तक किया जाएगा. फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी के साथ 40 साल का एग्रीमेंट होगा. कंपनी को लीज के बजाय लाइसेंस दिया जाएगा.

तीन चरणों में डिवेलप होने वाली फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज में फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि तैयार किए जाएंगे. अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि पहले ही चरण में फिल्म शूटिंग से जुड़ा 80 प्रतिशत हिस्सा तैयार कर लिया जाएगा. उसके बाद हॉस्पिलिटी, रिजॉर्ट व अन्य व्यापारिक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा. तीसरे चरण में रिटेल डेवलपमेंट होगा.

नोएडा फिल्म सिटी की यह होगी खासियत
डिजिटल टेक्नोलॉजी का जलवा

नोएडा की फिल्म सिटी (Film City of Noida) में कदम-कदम पर डिजिटल टेक्नोलॉजी का जलवा दिखेगा. यहां थ्री डी स्टूडियो होंगे. 360 डिग्री पर घूमने वाले सेट होंगे. साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग व एनिमेशन स्टूडियो भी होंगे.

Also Read: सीएम योगी की चुनावी सौगात? 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा सेक्टर 71 अंडरपास, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
फिल्म यूनिवर्सिटी (Film University)

फिल्म सिटी में एक फि‍ल्म विश्वविद्यालय भी बनेगा, जहां स्टूडेंट फिल्म निर्माण की आधुनिक तकनीकों (Modern Techniques of Film Production) की शिक्षा पा सकेंगे. यहां पर फिल्मों से जुड़े विषयों पर शोध भी होगा. विज्ञापन फिल्मों को बनाने की तकनीक भी बताई जाएगी.

फिल्म टूरिज्म (Film Tourism)

फिल्म सिटी में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष स्टूडियो बनाए जाएंगे. फिल्म शूटिंग के लिए बनाए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को इस तरह से बनाया जाएगा, ताकि लोग इसे देखने आ सकें. यहां पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी बनेगा, जहां फिल्म से जुड़ी हुई सारी सुविधाएं मिलेंगी. फिल्म से जुड़े लोग एक छत के नीचे जरूरत की सभी सुविधाएं पा सकेंगे.

Also Read: यूपी की योगी सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक लिया गोद, 170 करोड़ करेगी खर्च
होटल और रिजॉर्ट

फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए आने वाले अभिनेता तथा स्टॉफ के लिए 5 सितारा और 3 सितारा होटल बनाया जाएगा. इसके अलावा, लग्जरी रिजॉर्ट और एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) भी बनाया जाएगा, ताकि लोग यहां दिन बिताने आएं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें