21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसद बृजभूषण शरण स‍िंह UP में बाढ़ पर योगी सरकार के ख‍िलाफ बयान देकर बोले- बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे

कैसरगंज संसदीय सीट से BJP सांसद बृजभूषण शरण स‍िंह का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में राज्‍य की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार के ल‍िए यह क‍िरक‍िरी का सबब बन रहा है. सरकार एक ओर जहां सबकुछ अच्‍छा बता रही है. दूसरी ओर एक नामी सांसद अपनी ही पार्टी के ख‍िलाफ बयान देना चर्चा में है.

Brijbhushan Sharan Singh Viral Video: उत्‍तर प्रदेश की कई नद‍ियों में आई बाढ़ के चलते लोग परेशान हैं. पूर्वांचल में इसका खासा असर देखा जा रहा है. सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ भी ताबड़तोड़ इस बाढ़ पीड़‍ितों के ल‍िए राहत कार्य करवाने में जुटे हुए हैं. राप्‍ती और घाघरा नदी के पानी में आए उफान से सभी हलकान हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज संसदीय सीट से सांसद बृजभूषण शरण स‍िंह का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में राज्‍य की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार के ल‍िए यह क‍िरक‍िरी का सबब बन रहा है. सरकार एक ओर जहां सबकुछ अच्‍छा बता रही है वहीं दूसरी ओर एक नामी सांसद अपनी ही पार्टी के ख‍िलाफ बयान देना काफी चर्चा का व‍िषय बना हुआ है.

‘यहां बोलना मना है, केवल सुनिए’

वायरल वीडि‍यो में कैसरगंज से बीजेपी सांसद से यूपी के कई इलाकों में बाढ़ के बारे में पूछा जा रहा है. जवाब में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाढ़ इंतजामों को लेकर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े. उन्‍होंने कहा, ‘हम बोलेंगे को बागी कहलाएंगे. यहां बोलना मना है. केवल सुनिए और सुझाव दीजिये लेकिन सुझाव भी कोई मानेगा नहीं. बाढ़ से पहले एक तैयारी की बैठक होती है. कोई तैयारी की बैठक ही नहीं हुई. भगवान के भरोसे सबकुछ है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब पानी रुकेगा और कब हमारी तकलीफ कम होगी.’

बोलने पर बागी कहलाएंगे

उन्‍होंने मीड‍िया से आगे कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में इतना खराब इंतजाम कभी नहीं देखा. हम लोग रो भी नहीं सकते. अपने भाव को व्यक्त भी नहीं कर सकते. अब सलाह का अवसर नहीं है. सलाह का अवसर बाढ़ आने से पहले होता है लेकिन बोलना बंद है. केवल सुनना है. जनप्रतिनिधियों की जबान बंद कर दी गई है. बोलने पर बागी कहलाएंगे. सुझाव देंगे तो कोई मानेगा नहीं. अपने स्तर से ही जो कुछ हो रहा है किया जा रहा है. एक ट्रैक्टर ट्राली लगवाया गया है ताकि बुजुर्ग लोग और महिलाएं आ जा सकें.’

Also Read: UP Flood: सीएम योगी ने क‍िया गोरखपुर और महाराजगंज में बाढ़ वाले क्षेत्र का सर्वे, देखें हर्जाने की सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें