UP Former CM Kalyan Singh Death : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया. 89 साल के कल्याण सिंह ने लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अंतिम सास ली. राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह भाजपा के संस्थापक नेताओं में शामिल थे. कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी, 1932 को यूपी के अतरौली में हुआ था और उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.
भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार कल्याण सिंह यूपी में भाजपा के पहले सीएम थे. दो बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह का पहला कार्यकाल में 24 जून 1991 से 6 दिसम्बर 1992 तक और दूसरी कार्यकाल 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक रहा था. एक दौर में कल्याण राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरों में से एक थे और उनकी पहचान हिंदुत्ववादी एवं प्रखर वक्ता के तौर पर थी. 1990 में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवा दी थी. ऐसे वक्त में मुलायम सिंह का मुकाबला करने के लिए कल्याण सिंह को भाजपा की ओर से आगे किया गया.
भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार कल्याण सिंह यूपी में भाजपा के पहले सीएम थे. दो बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह का पहला कार्यकाल में 24 जून 1991 से 6 दिसम्बर 1992 तक और दूसरी कार्यकाल 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक रहा था. एक दौर में कल्याण राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरों में से एक थे और उनकी पहचान हिंदुत्ववादी एवं प्रखर वक्ता के तौर पर थी. 1990 में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवा दी थी. ऐसे वक्त में मुलायम सिंह का मुकाबला करने के लिए कल्याण सिंह को भाजपा की ओर से आगे किया गया.
वहीं, 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के दौरान कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने की अनुमति नहीं दी थी. बाद में बाबरी ढांचा गिराए जाने को लेकर कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था. बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए कल्याण सिंह को जिम्मेदार माना गया. केंद्र सरकार ने यूपी की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर दिया. कल्याण सिंह ने उस दौरान कहा था कि यूपी में सरकार राम मंदिर के नाम पर बनी थी और मकसद पूरा हुआ. अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने और उसकी रक्षा न करने के लिए कल्याण सिंह को एक दिन की सजा मिली थी.