UP : कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर संसदीय सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. धनंजय की गिरफ्तारी की कार्रवाई एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में की गई है
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर संसदीय सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. धनंजय की गिरफ्तारी की कार्रवाई एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में की गई है. बता दें कि पूर्व सांसद पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर पुलिस की एक टीम ने रविवार की रात धनंजय सिंह के जौनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की. एसपी सिटी संजय कुमार ने नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने रात करीब दो बजे घेरेबंदी कर धनंजय के साथ एक अन्य की गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि जिले में लगभग 300 करोड़ रुपये से सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है. इसका काम देख रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने उन्हें धमकी देते हुए रंगदारी मांगी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने आनलाइन धनंजय समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.