23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी को मिला आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022, नेशनल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन

यूपी को दिल्ली में आयोजित ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ में ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया. यूपी सरकार की ओर से यह पुरस्कार विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्नान अख्तर ने ग्रहण किया.

Lucknow: यूपी को ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ में ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया है. नेशनल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला है. इस रजिस्टर में 28,728 स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के साथ उत्तर प्रदेश, देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य हो गया है. इसके अलावा यूपी उत्तर प्रदेश लगभग 02 करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता खोलने वाला देश का दूसरा राज्य है.

दिल्ली में मिला पुरस्कार

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. यूपी देश में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने और स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सुधार करने वाला राज्य बन गया है. इसके लिए दिल्ली में आयोजित ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ में यूपी को ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया. यूपी सरकार की ओर से यह पुरस्कार विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्नान अख्तर ने ग्रहण किया.

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया 

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 28,728 स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया है. जबकि कर्नाटक 23 838, आंध्र प्रदेश 13335, महाराष्ट्र 12902, बिहार 12453, मध्य प्रदेश 12268, पश्चिम बंगाल 11607 विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने वाले राज्य है.

Undefined
यूपी को मिला आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022, नेशनल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन 2

नेशनली हेल्थ फैमिली रजिस्टर में यूपी टॉप पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें