Lucknow News: प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गौरी का पुरा गांव स्थित कुएं से सिर कटा व कई टुकड़ों में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. गोली लगने से घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही युवती के सिर का हिस्सा कप्तानगंज के जजऊपुर स्थित पोखरी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
गौरी का पुरा गांव स्थित एक कुएं से विगत 15 नवंबर को युवती की सिर कटी व कई टुकड़ों में लाश मिली थी. युवती के शरीर पर कोई वस्त्र नहीं थे. तीन दिन बाद में युवती के पिता इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति ने शव की तस्वीर व हाथ के कंगन देखकर उसकी शिनाख्त 22 वर्षीय आराधना के रुप में की थी.
उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को प्रिंस यादव अपनी बाइक पर बैठा कर उसे ले गया था. आरोपित युवक की युवती से दोस्ती थी. परिवार में दोनों का आना-जाना भी था. इसके बाद से पुलिस मुख्य आरोपित प्रिंस समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कप्तानगंज थाना के जजऊपुर गांव स्थित सरकारी पोखरी से मृतक युवती का सिर उसके दुपट्टे में लिपटा हुआ बरामद किया. रविवार को पुलिस प्रिंस के साथ हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन के पास एक गन्ने की खेत में गई थी.
वहां पर पहले से आरोपित ने तमंचा छुपाकर रखा था, वह तमंचा उठाकर फायर करते हुए भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाएं पैर में लगी. प्रिंस को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
एसओ याेगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के लिए प्रिंस यादव को लेकर गई थी. जहां वह पहले से छुपाकर रखा तमंचा पुलिस पर चार फायर करते हुए भागने लगा. पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गोली उसके पैर में लग गई.