Lucknow: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को सफल बनाने के लिए योगी सरकार के विदेश से निवेश जुटाने के अभियान ने गति पकड़ ली है. मंत्रियों और अधिकारियों की टीम अपने दौरे के दौरान औद्योगिक समूहों के दिग्गजों, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश के अनुकूल माहौल की जानकारी दे रही है. इस दौरान कई निवेशकों ने यूपी में निवेश पर अपनी सहमति दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैश्विक उद्योग जगत के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बेहतरीन मंच होगा.
मायहेल्थ सेंटर कानपुर में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विकास के लिए 2,050 करोड़ का निवेश करेगा. इस संबध में मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की टोरंटो में कंपनी के सीईओ सुरेश मदान के साथ बैठक के बाद एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इस निवेश से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
मंत्रियों के विदेश दौरे की कड़ी में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप मंत्री आशीष पटेल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज से 18 दिसंबर तक कोरिया एवं जापान देश के दौरे पर रहेंगे.
दोनों मंत्री विदेशी दौरे के दौरान रोड शो कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश एवं यूपी में निवेश के अवसरों का प्रस्तुतिकरण करेंगे एवं कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप मंत्री विदेशी दौरे के दौरान विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात एवं बैठक करेंगे.
दोनों मंत्री 13 दिसंबर 2022 तक कोरिया में और 17 से 18 दिसंबर तक जापान में रहेंगे. कोरिया के दौरे के दौरान केएनडी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक आदि कंपनियों के प्रतिनिधियो से मुलाकात करेंगे. इसी तरह जापान के दौरे के दौरान मित्सुई, हौंडा आदि एवं कपड़ा सेक्टर की कंपनियों से मुलाकात करेंगे.
राजधानी में अगले वर्ष 10 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के मद्देनजर देश-विदेश के निवेशकों को प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से साथ में वरिष्ठ आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद भी रहेंगे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना के दौरे पर हैं. उन्होंने मैक्सिको में उद्यमियों से मिलकर निवेश को लेकर चर्चा की. इस दौरान एपीसी मनोज सिंह, एसीएस संजय भूसरेड्डी व एसीएस रजनीश दुबे व मैक्सिसिको में भारत के राजदूत पंकज शर्मा उपस्थित रहे.
इस बीच यूपी विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने टोरंटो, कनाडा में MyHealth Centre, OMERS, IMEC, OTPP आदि के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिसकी मेजबानी टोरंटो, कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की और स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, मीडिया आदि क्षेत्रों के प्रतिष्ठित समूहों को आमंत्रित किया.
फ्रैंकफर्ट जर्मनी में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और जितिन प्रसाद ने इंडस्ट्रियल वाल्व, रेगुलेटर्स की प्रमुख निर्माता एवं वितरक कम्पनी सैमसन एजी के सीईओ एंड्रीज विल्ड पीएचडी से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
Also Read: UP News: ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट-वन वेटलैंड की तैयारी, इको टूरिज्म का बढ़ेगा दायरासैमसन एजी कंपनी की 1907 में स्थापना से लेकर लगभग 100 सालों से भी अधिक की विकास यात्रा रही है. ग्लोबल मार्केट में सैमसन के प्रोडक्ट्स की हाई क्लास क्वालिटी और टेक्नोलोजी की अलग पहचान है. मंत्रियों ने कंपनी के सीईओ को बताया कि उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है. उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित विभिन्न प्रोडक्ट्स की प्रदेश में भारी मांग है. ऐसे में सैमसन एजी के प्रोडक्ट्स के निर्माण और वितरण के क्षेत्र में प्रदेश में असीम सम्भावनाएं मौजूद हैं.