26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Global Investors Summit 2023: 13 देशों को भेजा गया आमंत्रण, बताया UP में इसलिए करें निवेश

औद्योगिक विकास मंत्री ने अपने पत्र में बताया है कि क्यों उत्तर प्रदेश में निवेशकों को निवेश करना चाहिए. प्रदेश में निवेशकों के लिए पॉलिसी और रियायतें क्या हैं. उन्होंने पत्र में यूपी में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अनुकूल परिस्थितियों का जिक्र किया है.

Lucknow News: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 को सफल बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. आयोजन में बड़े औद्योगिक घरानों के साथ-साथ कई देशों के औद्योगिक विकास मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

इसके लिए यूपी के औद्योगिक विकास की तरफ से निवेश के लिए निमंत्रण देना शुरू कर दिया गया है. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 13 देशों के इंडस्ट्री मंत्री को चिट्ठी लिखी है और उन्हें फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया है.

इन देशों के मंत्रियों को लिखी चिट्ठी

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूएई, जापान, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, मैक्सिको और कनाडा के इंडस्ट्री मंत्री को चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.

औद्योगिक विकास मंत्री ने अपने पत्र में बताया है कि क्यों उत्तर प्रदेश में निवेशकों को निवेश करना चाहिए. प्रदेश में निवेशकों के लिए पॉलिसी और रियायतें क्या हैं. उन्होंने पत्र में यूपी में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अनुकूल परिस्थितियों का जिक्र किया है.

इसके साथ ही यूपी की औद्योगिक विकास नीति 2022-23 की भी जानकारी दी है. अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों को सीईओ के साथ-साथ कई देशों के राजदूत और मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

19 देशों के 21 शहरों में होगा रोड शो

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इसी महीने से रोड शो शुरू करेगी. रोड शो का आयोजन 19 देशों के 21 शहरों में किया जाना है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समेत अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारी भी अलग-अलग देशों के दौरे पर जाएंगे.

सीएम योगी अमेरिका में होने वाले रोड शो का प्रतिनिधित्व करेंगे. जीआईएस के जरिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय कर रखा है. समिट में दुनियाभर के 10 हजार से भी ज्यादा डेलिगेट्स उत्तर प्रदेश आएंगे.

प्रवासी भारतीयों से किया जा रहा संपर्क

ग्लोबल इंवेस्टर्स को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार का प्रवासी भारतीयों के संपर्क में भी है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से भी प्रदेश सरकार संपर्क में हैं. सरकार सभी लक्षित देशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को एक मंच पर लाने का भी विचार कर रही है. समिट के लिए नोडल अफसर भी नियुक्त किए जाएंगे. ये नोडल अफसर निवेशकों के संपर्क में रहेंगे और निवेश में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें