Loading election data...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा, यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 सहित कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म (President Draupadi Murmu) के लखनऊ आगमन को देखते हुये तैयारियां पूरीकर ली गयी हैं. वह यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit) के समापन समारोह में भी शामिल होंगी. इसके बाद रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी. वह वाराणसी भी जाएंगी.

By Amit Yadav | February 12, 2023 7:42 AM

Lucknow: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) रविवार 12 फरवरी को लखनऊ में होगी. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रही हैं. शाम को लोकभवन में उनका नागरिक अभिनंदन होगा. इस मौके पर केजीएमयू के चिकित्सक, लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रख्यात रंगमंच कलाकार, साहित्याकर, लेखक, प्रोफेसर, खिलाड़ी, शिल्पकार, लखनऊ व्यापार मंडल, मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्रपति का अभिनंदन करेंगे.

दो दिन के दौरे में कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म (President Draupadi Murmu) के लखनऊ आगमन को देखते हुये तैयारियां पूरीकर ली गयी हैं. वह यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) के समापन समारोह में भी शामिल होंगी. इसके बाद रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी. 13 फरवरी सोमवार को जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी. आदिवासी जाति बुक्सा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और उन्हें प्रमाण पत्र देंगी.

Also Read: UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में होंगे 21 एयरपोर्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया 
13 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

सोमवार सुबह 8.50 बजे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रस्तुतिकरण देखेंगी. सुबह 10.30 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी. राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.

UP Global Investors Summit 2023- 12 फरवरी

  • सुबह 10 से 11.15 व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

  • दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन, इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे.

  • भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी.

  • वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

सुबह 11.45 से 1 बजे तक

  • व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

  • भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

  • वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Next Article

Exit mobile version