14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूरोप की ये छह बहुराष्ट्रीय कंपनियां करेंगी UP में 17 हजार करोड़ का निवेश, जानिए कब से शुरू होगा GIS

UP Global Investors Summit 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर सीएम योगी ने निवेशकों (investors) को आमंत्रित करने के लिए कई विदेशी दौरे भी किए.

UP Global Investors Summit 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर सीएम योगी ने निवेशकों (investors) को आमंत्रित करने के लिए कई विदेशी दौरे भी किए. मुख्यमंत्री ने GIS के माध्यम से उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

इस समिट में यूरोप की बड़ी कंपनियां 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां है, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाली हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ये कंपनियां कर रही निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, सैमसन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल एंसिलरी मदरसन कंपनी 500 करोड़ का निवेश करने जा रही है. जबकि बेल्जियम के ब्रूसेल्स की कंपनी एग्रीस्टो मासा और जेमिनी कॉरपोरेशन तीन सौ और दो सौ करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

Also Read: सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुंबई, प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में हुए शामिल

स्वीडन के स्टॉकहोम की कंपनी सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप और बोसॉन एनर्जी एस, फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. बोसॉन एनर्जी एस, अक्षय ऊर्जा में एक हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है.

कब है यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

यूपी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) फरवरी में होगी. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अपनी टीम को जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में भेजी थी. इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल थे. इन देशों में सीएम योगी की टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों में कई उद्यमियों से मुलाकात की और यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें