14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश बीते 6 साल में बना निवेशकों का पसंदीदा ठिकाना

केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल इंडिया के डिजिटल उत्तर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवा के क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी.

UP GIS 2023: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश बीते छह साल में निवेशकों के लिए पसंदीदा ठिकाना बनकर उभरा है. नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों की महत्वाकांक्षाओं और क्षमताओं की पुनर्कल्पना की है. आईटी राज्यमंत्री शनिवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के एक सत्र में मौजूद थे.

प्रतिभाशाली युवाओं के लिए मौजूदा समय अधिक रोमांचक

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल इंडिया के डिजिटल उत्तर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवा के क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए मौजूदा समय से अधिक रोमांचक समय कभी नहीं रहा.

Also Read: UP GIS 2023 Live: यूपी ग्लोबल समिट में सीएम योगी बोले- सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत…
देश की अर्थव्यवस्था में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान बढ़ेगा

उन्होंने कहा कि बीते छह साल में उत्तर प्रदेश निवेश के महत्वपूर्ण ठिकाने के रूप में रूप उभरा है. जब प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की बात करें तो उत्तर प्रदेश को आज निवेश के अहम ठिकाने एक के रूप में देखा जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान महज चार से छह फीसदी है, लेकिन 2026 तक यह बढ़कर 20 फीसदी से अधिक हो सकता है. जिसमें उत्तर प्रदेश का अहम योगदान होगा.

स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने का आग्रह

केंद्रीय आईटी मंत्री ने कहा कि भारत में आज डिजिटल क्षेत्र में नवाचार और स्टार्ट-अप का एक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हुआ है, जो अहम बदलाव को परिचायक है. क्योंकि स्टार्टटप्स ने आर्थिक गतिविधियों को काफी हद तक विविधतापूर्ण बना दिया है. केंद्रीय मंत्री ने निवेशकों से निवेश के जरिये स्टार्टअप को प्रोत्साहन प्रदान का आग्रह किया.

स्टार्ट-अप्स में निवेश करने वाले निवेशकों को भारत सरकार समर्थन देगी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी के माध्यम से स्टार्ट-अप्स में निवेश करने वाले निवेशकों को भारत सरकार समर्थन देगी. राजीव चंद्रशेखर ने 2021 में लखनऊ के अपने दौरे के दौरान यहां संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडटेक सेंटर ऑफ आंट्रप्रिन्योरशिप का उद्घाटन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें