20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIS-2023: यूपी में आज से निवेश का महाकुंभ, मुकेश अंबानी समेत ये दिग्गज उद्योगपति करेंगे बड़ी घोषणाएं

GIS 2023: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी यानी आज से निवेश के मेगा शो का आयोजन होने जा रहा है. लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के पहले अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ की वृंदावन योजना में सुबह साढ़े दस बजे पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे...

UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के पहले अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन (UP Global Investors Summit 2023) का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ की वृंदावन योजना में सुबह साढ़े दस बजे पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह ग्लोबल ट्रेड शो का लोकार्पण करेंगे और प्रधानमंत्री इन्वेस्ट यूपी 2.0 भी लांच करेंगे.

पीएम मोदी दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का करेंगे शुभारंभ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कल सुबह 10: 15 मिनट पर यूपीजीआईएस के आयोजन स्थल पहुंचेंगे. यहां, दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर शीर्ष उद्यमी मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन और डेनियल ब्रिशर यूपी में निवेश के संबंध में बड़ी घोषणाएं करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत और लगभग 41 देशों के लगभग 10,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

यूपी में 10 से 12 फरवरी तक होना है यूपीजीआईएस का आयोजन

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UPGIS-2023) के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने संक्षेप में बोलने वाले पांच उद्योगपतियों की सूची तैयार की जा रही है, क्योंकि राज्य सरकार यूपीजीआईएस की तैयारियां तेज कर रही है. लखनऊ में यूपीजीआईएस का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है.

Also Read: GIS 2023: PM मोदी आज ग्लोबल समिट का करेंगे शुभारंग, कहा- UP के विकास ने निवेशकों को किया आकर्षित, बने नए अवसर
शिखर सम्मेलन में 10,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 41 देशों के 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों, उद्योग के शीर्ष नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, भाग लेने वाले देशों के मंत्रियों और राजनयिकों के साथ-साथ प्रमुख कंपनियों और बैंकों के कई सीईओ सहित लगभग 10,000 प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी सभा को करेंगे संबोधित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उद्घाटन सत्र में पांच शीर्ष उद्योग के नेताओं को बोलने पर विचार किया जा रहा है, उनमें रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष सुनील वचानी और सीईओ, ज्यूरिख शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपीजीआईएस-2023 का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी स्वागत भाषण देंगे. सभी जिलों में उद्घाटन सत्र के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें