19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Global Investors Summit 2023: कौन हैं श्रेयश हरीश, जिन्हें आज पीएम मोदी लखनऊ में करेंगे सम्मानित

UP Global Investors Summit 2023: यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 का आगाज हो चुका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस साल कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही है. इसी क्रम में यूपी इन्वेस्टर्स समिट में सबसे युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश भी भाग ले रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं श्रेयश हरीश.

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार देने के लिए आज से यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 (GIS 2023) का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ कर दिए हैं. इस साल प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस साल कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही है. इसी क्रम में यूपी इन्वेस्टर्स समिट में सबसे युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश भी भाग ले रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी श्रेयश हरीश को सम्मानित करेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं श्रेयश हरीश.

कौन हैं श्रेयश हरीश

युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश बेंगलुरु के रहने वाले हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मोटरबाइक रेसर श्रेयश, विश्व रेस में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं. हाल ही में उन्होंने FIM MiniGP वर्ल्ड सीरीज के लिए क्वालीफाई किया है. श्रेयश भारत के पहले ‘मिनी जीपी’ चैम्पियन भी हैं. उन्होंने नवम्बर, 2022 में स्पेन के वालेंसिया में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

श्रेयश को बचपन से है बाइक का शौक

युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश को बचपन से बाइक चलाने का बहुत शौक रहा. उन्होंने केवल सात साल की उम्र से बाइक चलाना शुरू कर दिया था. सबसे पहले श्रेयश ने सात साल की उम्र में बाइक चलायी थी. श्रेयश को किसी ने बाइक चलाना नहीं सिखाया था.

श्रेयश के पिता हरीश परनाधमन का कहना है कि, हमें बहुत पहले पता चल गया था कि श्रेयश ऑफिस में बैठकर काम करने वाला व्यक्ति नहीं बन सकता. वह बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाला बच्चा है. श्रेयस बचपन से ही अच्छी साइकिल चलाता था. उसको बास्केटबॉल बहुत पसंद है. हरीश आगे बताते हैं कि जब मैं और मेरा एक दोस्त बंगलुरु स्थित ट्राइबल एडवेंचर कैफे में अपने-अपने बच्चों को बाइक सिखाने गए थे, तब ही श्रेयस ने बिना कुछ बताए व सिखाए ही बाइक को सरपट दौड़ा दिया. उसने कभी मौका ही नहीं दिया कि मैं उसे सिखाऊं.

Also Read: GIS 2023 के लिए दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन, देखें VIDEO
मोटो जीपी ने श्रेयश का उठाया जिम्मा

मोटो जीपी भारत के आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने श्रेयश के पालन-पोषण का जिम्मा उठाया है. जिसके कारण यूपी इन्वेस्टर समिट 2023 में श्रेयश हरीश को भी बुलाया गया है. श्रेयस को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. फिलहाल आपको ज्ञात हो कि इसी साल सितंबर में मोटो जीपी भारत की पहली रेस होगी. जहां पहली बार भारतीय प्रशंसक 360 किमी/घंटा की गति से चलने वाली बाइक का लुत्फ उठाएंगे. भारत में मोटो जीपी की ऐतिहासिक शुरुआत पर फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने कहा, “सितंबर 2023 में इतिहास रचा जाएगा. जब मोटो जीपी भारत में अपनी शुरुआत करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें