Loading election data...

UP Night Curfew: यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लीजिए टाइमिंग

UP Night Curfew: कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में अभी तक रात 10 बजे से सुबर 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था. स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 2:08 PM
an image

UP Night Curfew: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की रफ्तार में कमी आयी है. उत्तर प्रदेश समेत देश की तमाम हिस्सों में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. वहीं अब उत्तर प्रदेश (Coronavirus in Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का समय बदल दिया है. प्रदेश में आज यानी रविवार से नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे की जगह 11 बजे से कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में अभी तक रात 10 बजे से सुबर 6 बजे तक कर्फ्यू लागू था. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दिया है.

Also Read: UP Chunav 2022: कांग्रेस नेता की फिलसी जुबान और हो गया ब्लंडर, बसपा चीफ मायावती के लिए कह दी बड़ी बात

बता दें कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 3101 लोग तथा अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर में 125, लखीमपुर-खीरी में 92, वाराणसी में 80 और झांसी में 79 नए मामले मिले हैं.

Exit mobile version