Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले के विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम योगी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. डॉक्टरों के तबादले के विवाद में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को दो दिन में सीएम के सामने पूरी रिपोर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले डॉक्टरों के तबादले पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सवाल उठाए थे. आरोप लगे थें कि स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के बीती 30 जून को किये गये तबादले में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी की है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से रिपोर्ट मांगी थी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 4 जुलाई को तबादलों को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण नीति का पालन न होने की बात कही थी. उन्होंने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से पूरी तबादला सूची विवरण सहित तलब की है. उधर, अपर मुख्य सचिव ने तबादलों को सही ठहराया था.