Loading election data...

Lucknow News: लापरवाही ने लगा दी थी बीमार पशुओं की एंबुलेंस को ब्रेक

यूपी में पशुओं को लंपी वायरस (Lumpy Virus) ने जकड़ लिया है. पशुओं में इस लंपी बीमारी (Lumpy Disease) के लक्षण मिल रहे हैं. हजारों गोवंश इस बीमारी की चपेट में हैं. सैकड़ों के मरने की सूचना है. तब जाकर यूपी में बीमार पशुओं के इलाज के लिए शुरू की डायल 1962 सेवा की एंबुलेंस

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 7:23 PM

Lumpy Virus: लापरवाही ने लगा दी थी बीमार पशुओं की एंबुलेंस को ब्रेक। Prabhat Khabar UP

Lucknow News: यूपी में बीमार पशुओं के इलाज के लिए शुरू की जाने वाली डायल 1962 सेवा की एंबुलेंस (Ambulance) को हरी दिखायी गयी है. इन एंबुलेंस (Ambulance) को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चलना था. लेकिन एंबुलेंस सेवा शुरू नहीं की जा सकी. इसके बाद चुनाव आचार संहिता लग गयी. नयी सरकार को बने हुए चार महीने से ज्यादा हो गये हैं, अब जाकर यार्ड में खड़ी सैकड़ों एंबुलेंस से पशुओं को इलाज मिल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version