18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Covid Update: चौथे लहर की आशंका बीच वाटर पार्क और स्विमिंग पूल को लेकर शासन ने किया बड़ा फैसला

कोराेेना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर भी सरकार की ओर से तेजी से अभियान चलाते रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, आंगनबाड़ियों को खोले रखने और शादी समारोह में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पूरी क्षमता के साथ मेहमानों को बुलाने का आदेश है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रतिबंधों में छूट की जा रही है. अब उत्तर प्रदेश शासन ने वॉटर पार्क,स्विमिंग पूल व अन्य जगहों पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. वहीं, कोराेेना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर भी सरकार की ओर से तेजी से अभियान चलाते रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, आंगनबाड़ियों को खोले रखने और शादी समारोह में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पूरी क्षमता के साथ मेहमानों को बुलाने का आदेश है.

चौथी लहर पर जारी है मंथन

बता दें कि देश में बुधवार को कोरोना के 2876 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2539 नए मामले सामने आए. देश में पिछले 24 घंटे में 60 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. अब भी देश में 30 हजार 799 एक्टिव मामले हैं, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. अब तक कुल 5 लाख 16 हजार 132 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है. इसे लेकर बैठक भी जारी है. यही कारण है कि वैक्सीनेशन के कार्य को रफ्तार देते हुए हर वर्ग को सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है.

12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन

इससे इतर यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. बुधवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 51 नए मामले सामने आएं है. इस बीच 150 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 59 है. 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 612 सैंपल की जांच हुई. वही बुधवार से उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में जाकर 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. पहले दिन इस आयु वर्ग के 10 हजार से ज्यादा बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई गई. अकेले बस्ती में करीब 5 हजार बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ली.फिलहाल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 29 करोड़ 57 लाख के पार पहुंच चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें