Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है. इस बीच प्रदेश में एक बार फिर बड़ा अफसरों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने अब 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस क्रम में एस. बी. शिरोडकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाए गए हैं, जबकि बी.पी. जोगदण्ड पुलिस कमिश्नर कानपुर बनाया है, इसके अलावा डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत किया गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर लगातार अलर्ट मोड पर है. यही कारण है कि 13 आईएएस और 20 पीसीएस अफसरों के तबादले के महज एक दिन बाद ही 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटा दिए हैं. तो वहीं एस. बी. शिरोडकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाए गए हैं.
राज्य सरकार ने जिन 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादल किया है, उनमें एस. बी. शिरोडकर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाए गए हैं, जबकि बी.पी. जोगदण्ड पुलिस कमिश्नर कानपुर बनाए गए हैं, इसके अलावा डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत किया गया है. विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, गोपाल लाल मीना को पुलिस महानिदेश कोऑपरेटिव सेल बनाया गया है. इसके अलावा विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्डस बनाया गया है