UP सरकार के प्रशासनिक फेरबदल में नहीं बदले गए वाराणसी के DM, कौशल राज शर्मा ही रहेंगे काशी के जिलाधिकारी

योगी सरकार ने शुक्रवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया. इस बीच सरकार ने देर शाम तक अपना फैसला बदल दिया और कौशल राज शर्मा वाराणसी के ही जिलाधिकारी बनाए रखने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2022 10:59 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अफसरों के तबादले किए. इस लिस्ट में वाराणसी के जिलाधिकारी का भी नाम शामिल किया गया. कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया. उनकी जगह एस.राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए थे. इस बीच सरकार ने फैसला लिया है कि कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे.

जनहित में रोका गया जिलाधिकारी का तबादला

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का तबादला निरस्त करते हुए पुनः प्रदेश सरकार ने उन्हें वाराणसी के जिलाधिकारी के पद पर ही तैनात रहने की स्वीकृति दी है. इस फैसले के एकदिन पहले प्रदेश सरकार ने उनका तबादला प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर किया गया था. मगर, अब प्रदेश सरकार ने नया आदेश जारी करके कहा है कि IAS कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर जनहित में निरस्त कर दिया गया है. वह वाराणसी के जिलाधिकारी के पद पर ही तैनात रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं सम्मानित

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की गिनती यूपी कैडर के कुशल अफसरों में होती है. कोरोना काल के दौरान उनके मैनेजमेंट को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक वाहवाही मिली थी. पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित भी हो चुके हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version