UP: हापुड़ हादसे में अब तक 12 लोगों ने गंवाई जान, फैक्ट्री में विस्फोट की बड़ी वजह आयी सामने
Uttar Pradesh News: हापुड़ के धौलाना में शनिवार को एक प्लास्टिक गन फैक्टरी हुए हादसे में मृतकों की संख्या 12 हो गयी है. हादसे में झुलसे 21 लोगों को मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Uttar Pradesh News: हापुड़ के धौलाना में शनिवार को एक प्लास्टिक गन फैक्टरी हुए हादसे में मृतकों की संख्या 12 हो गयी है. हादसे में झुलसे 21 लोगों को मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने बताया कि फैक्टरी में एक टीन के कमरे में सोडियम रखा था. फैक्टरी के अंदर एक छोटा ट्रांसफार्मर भी था. संभवत: ट्रांसफार्मर से आग लगी और ज्यादा गर्मी से अंदर रखे सोडियम में विस्फोट हो गया. हादसे के वक्त काम कर रहे 28 मजदूर फैक्टरी बंद होने के कारण फंस गए. इनमें से नौ की मौके पर जलकर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. विस्फोट हुआ तो पांच किमी तक लोग सहम गए. पास ही स्थित तीन फैक्टरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
Also Read: CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक सन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर
हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग कुल घायल हुए हैं। घटना के बारे में जांच के आदेश दिए गए हैं. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी आग के हादसे में जिम्मेदार होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में दुख प्रकट किया है. उन्होंने “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है.”