Loading election data...

योगी सरकार ने गलत तरीके से हुए 48 डॉक्टर्स के ट्रांसफर का आदेश किया निरस्त, जानें क्या है पूरा मामला?

लेवल वन के 313 चिकित्साधिकारियों के किए गए स्थानांतरण में 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित हो गए थे जो लेवल 2 और लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे. इसे लेकर तमाम विवाद भी हुये. अंतत: इन सभी 48 चिकित्सकों का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2022 3:51 PM

UP Doctors Transfer News: बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा तबादले को लेकर विवादों में चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गलत तरीके से 48 चिकित्सकों के तबादले का आदेश निरस्त कर दिया गया. लेवल वन के 313 चिकित्साधिकारियों के किए गए स्थानांतरण में 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित हो गए थे जो लेवल 2 और लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे. इसे लेकर तमाम विवाद भी हुये. अंतत: इन सभी 48 चिकित्सकों का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया.

आदेश में कहा गया है कि वार्षिक स्थानान्तरण सत्र 2022-23 में कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें की ओर से लेवल-1 के 313 चिकित्साधिकारियों के किये गए नीतिगत ट्रांसफर में 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलती से सूची में अंकित हो गए थे, जो लेवल-2 और 3 यानी आयुष और डेंटल सर्जन संवर्ग के थे. इसी कारण इस गलती को सुधारते हुये तबादले को निरस्त किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version