18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में बच्चों के सामने शिक्षामित्र को सिगरेट पीना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने की शिकायत, जा सकती है नौकरी

Aligarh News: एक लापरवाह शिक्षामित्र का बच्चों के सामने सिगरेट पीने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब मामले की जांच की गई तो अध्यापक दोषी पाया गया. अब शिक्षामित्र की नौकरी भी जा सकती है.

Aligarh News: अलीगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र का बच्चों के सामने सिगरेट पीने का मामला सामने आया है. ऐसे में अब स्कूल के हेडमास्टर और 2 सहायक अध्यापकों पर काम में लापरवाही को लेकर भी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल, मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद शिक्षामित्र की भी नौकरी जा सकती है.

ग्रामीणों ने की शिकायत

अलीगढ़ जनपद में नीनामई के प्राथमिक विद्यालय में चंद्रकेश नामक शिक्षामित्र कार्यरत हैं. नीनामई के ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारियों से शिक्षामित्र के खिलाफ शिकायत की. स्कूल में बच्चों के सामने शिक्षामित्र चंद्रकेश खुलेआम सिगरेट पीत हैं, जिसका बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही कहा गया है कि शिक्षामित्र स्कूल में सिगरेट पीकर स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं.

जांच में दोषी शिक्षामित्र से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षामित्र चंद्रकेश के खिलाफ स्कूल में सिगरेट पीने की शिकायत पर अलीगढ़ बीएसए ने जांच कमेटी गठित की. कमेटी जांच के लिए स्कूल गई, तो वहां पर शिक्षामित्र चंद्रकेश बिना बताए अनुपस्थित थे. शिक्षामित्र को फोन करके स्कूल बुलाया गया, तो उनके अन्य कामों में भी खामियां पाई गई. जांच कमेटी ने बीएसए को रिपोर्ट सौंपी. अलीगढ़ बीएसए सत्येंद्र कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि जांच में शिक्षामित्र दोषी पाया गया है, उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, शिक्षामित्र की नौकरी भी जा सकती है.

हेडमास्टर और 2 सहायक अध्यापकों पर भी कार्रवाई

नीनामई प्राथमिक विद्यालय की हेड मास्टर पूजा कुमारी, सहायक अध्यापक मनोज कुमार और चूड़ामणि पर भी कार्रवाई हो सकती है. हेडमास्टर और दोनों सहायक अध्यापक बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित पाए गए. साथ ही उपस्थिति रजिस्टर, मिड डे मील, अवकाश पंजिका में भी लापरवाही पाई गई.

Also Read: Aligarh: प्रदूषण बोर्ड ने 11 ईंट भट्ठों से 18.6 लाख वसूली के दिए आदेश, संस्तुति हुई थी 28 भट्ठों की

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें