Bareilly News: बरेली में दहेज के लिए पत्नी की बेरहमी से पिटाई, केस करने पर दी मुकदमा वापस लेने की धमकी

बरेली में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की ससुराल में जमकर पिटाई की गई. इस हमले में पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मगर, अब आरोपी नवविवाहिता के भाई को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 8:16 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की ससुराल में जमकर पिटाई की गई. इस हमले में पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मगर, अब आरोपी नवविवाहिता के भाई को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार दोपहर पीड़ित ने एसएसपी को दर्द सुनाया. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

15 लाख रुपए की क्रेटा कार ने देने पर की पिटाई

शहर के किला थाना क्षेत्र के 144 जसौली निकट माई का तकिया निवासी इल्मा परवीन का निकाह (शादी) 5 वर्ष पूर्व बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक एनक्लेव निवासी अयान खान उर्फ अनाम के साथ हुआ था. इल्मा ने बताया कि पापा ने शादी में करीब 20 लाख रुपए खर्च किए थे. मगर, कुछ वर्ष पहले पिता की मौत हो गई. कुछ महीने पहले पति और उनके परिवार वाले 15 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार की मांग करने लगे.

महिला के परिजनों के देने लगे मानसिक और शारीरिक यातनाएं

पिता न होने के कारण परिवार वाले कार नहीं दे पाए, जिसके चलते पति और उसके परिवार वाले मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगे. एक वर्ष की बेटी के साथ भी मारपीट करने लगे. इलके अलावा इल्मा को भी पिटाई कर जख्मी कर दिया. पड़ोसियों ने मायके में जानकारी दी, तो मायके वालों ने लाकर इलाज कराया.

एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इसके साथ ही किला थाने में धारा 498, 306, 354, 504, 506, 376, 307 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा तीन और चार की में पति अयान खान उर्फ अनाम, शाकिर खान, शहनाज, अरमान खान, राशिद खान उर्फ बबलू, तौसीफ, नाजिम खान जावेद और महताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. यह आरोपी छोटे भाई को मुकदमा वापस लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एसएसपी ने फरियाद सुनने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Also Read: बरेली की बहेड़ी कोतवाली में महिला कांस्टेबल के लिए भिड़े दो पुलिसकर्मी, थाने में चली गोली, 3 सस्पेंड

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version