UP: जल निगम में जल्द होंगी बंपर भर्तियां, PET के लिए आज ही करें आवेदन, जानें योग्यता और परीक्षा की तिथि
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर जल निगम में रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अभ्यर्थियों को एक साथ दो-दो अच्छी खबर मिली हैं. एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर जल निगम में रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
दरअसल, जल निगम शहरी में करीब1489 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. रिक्त पदों को लेकर जल निगम प्रबंधन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है. शासन से अनुमति मिलते ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए शुरू हो जाएगी. स्वीकृत पदों में समूह ‘क’ के 37, ‘ख’ के 172 और समूह ‘ग’ के 1289 पद खाली हैं. शहरी जल निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है. ऐसे में किसी भी वक्त शासन की ओर से आदेश जारी किया जा सकता है.
आयोग की वेबसाइट पर करें आवेदन
बता दें कि जल निगम के रिक्त पदों पर भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET ) पास करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2022 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है जोकि 27 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना किसी देरी के आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पीईटी परीक्षा के लिए क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. इसके अलावा 3 अगस्त तक आवेदन फार्म में सुधार का समय दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए जल निगम के अलावा यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा. पीईटी स्कोर के आधार पर ही अलग-अलग विभागों की भर्तियों में मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. पीईटी का स्कोर एक साल के लिए ही मान्य होता है. इससे पहले साल 2021 में पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2022 ) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है. इसके अलावा परीक्षा के लिए वहीं उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इसके अलावा जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 185 रुपए तय की गई है, जबकि ओबीसी -185 रुपए, एससी-95 रुपए, एसटी-95 रुपए और विकलांग जन के लिए 25 रुपए तय की गई है.