UP JEECUP 2021: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इस बार 1 लाख 74 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 7:42 PM

UP JEECUP Result 2021 Declared: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. इस साल 1 लाख 74 हजार 770 यानी 93.11 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. प्रवेश परीक्षा 2 लाख 41 हजार 810 छात्रों ने दी थी. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि डालना होगा.

जारी रिजल्ट के मुताबिक, A ग्रुप में विवेक यादव, B ग्रुप में शशांक वर्मा, C ग्रुप में मोनिका, D ग्रुप में रोहित, E ग्रपुर में राज शुक्ला, F ग्रुप में नितेश वर्मा, G ग्रुप में नितिन नागर, H ग्रुप में अमित कनौजिया, I ग्रुप में प्रशांत, K1 ग्रुप में चेतन सिंह K2 ग्रुप में आलोक कुमार और K3 ग्रुप में अमन कुमार ने टॉप किया. ओवरऑल विवेक यादव ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 में टॉप किया.

Also Read: UP News: सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता खत्म

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के मुताबिक, इस बार 54 हजार 170 सीट खाली रहेगी. प्रवेश परीक्षा पांच दिन तक चली थी. कानपुर में 64 फीसदी तो लखनऊ में 63.13 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में तीन पालियों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी.

बता दें, पहली पाली में सुबह 8 से 10:30 बजे, दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे और तीसरी पाली में शाम 4 बजे से 6.30 तक परीक्षा हुई थी. इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को यूपी के सरकारी और निजी संस्थानों में विभिन्न पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा.

Also Read: UP में इस बार एक महीने पहले मिलेगी स्कॉलरशिप, इन STUDENTS को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, CM योगी ने दिया निर्देश

अभ्यथिर्यो को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन विभिन्न चरणों की ऑनलाइन काउन्सलिंग के द्वारा 14 सितम्बर 2021 से किया जाना प्रस्तावित है. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत स्को के आधार पर निर्धारित योग्यता क्रम के अनुसार यह काउंसलिंग होगी.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version