24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : 25 स्कूलों में एक साथ फर्जी तरीके से पढ़ाने वाली शिक्षिका गिरफ्तार, एक साल में कमाये थे एक करोड़

उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में एक साथ फर्जी तरीके से ड्यूटी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में एक साथ फर्जी तरीके से ड्यूटी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज पुलिस ने शनिवार को फर्जी तरीके से ड्यूटी करने वाली शिक्षिका को गिरफ्तार किया, वो फिलहाल अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में काम कर रही थी.  

इस मामले पर कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिका को एक नोटिस भेजा गया था, जब हमने पाया कि अनामिका शुक्ला के दस्तावेज कई पोस्टिंग के लिए सूचीबद्ध हैं, जिसके बाद वह अपना इस्तीफा देने के लिए हमारे कार्यालय में आईं और हमने उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं जिले के एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. शिकायत में लिखा है कि वह जाली दस्तावेजों के जरिए नौकरी में आई थी. एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसी दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया. छानबीन में पता चला है कि एक शिक्षिका 25 स्कूलों में पिछले एक साल से अधिक समय से नियुक्त है. मामले में स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है.

बताया जाता है कि मैनपुरी की रहनेवाली अनामिका शुक्ला ने रायबरेली, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बागपत, अलीगढ़ जैसे जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में तैनात मिली है. यहां टीचरों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट पर होती है. शिक्षकों को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय मिलता है. जिले के हर प्रखंड में एक कस्तूरबा गांधी स्कूल है.

सर्व शिक्षा अभियान की ओर से छह जिलों में पत्र भेज कर कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का कहना है कि विभाग ने जांच का आदेश दिया है. आरोप सत्य होने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें