Gorakhpur News: जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह पूर्व आतंकी हमले का शिकार हुए प्रदेश के कुशीनगर जनपद निवासी कामगार की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मृत्यु हो गई. शनिवार को प्रशासन के जरिए इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. प्रशासनिक देखरेख में शव को गांव लाया जा रहा है.
कामगार छट्ठू मुसहर आठ माह पहले रोजगार के सिलसिले में कश्मीर गया था. वह एक ईट भट्ठे पर पर काम करता था. दक्षिणी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में विगत 12 नवम्बर को आतंकवादियों ने मजदूरों को निशाना बनाकर हमला किया था. छट्ठू और उसका रिश्तेदार गोविंद निवासी धुरिया भाठ थाना कसया खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दोनों को गोली लगी थी.
दोनों का इलाज कश्मीर में सेना के जिला अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान छट्ठू की मृत्यु हो गई. वहां से इसकी सूचना घरवालों को मिलते ही कोहराम मच गया. छट्ठू के पिता भृगुराशन, माता कुसुमी, पत्नी संगीता व दो बेटियों सीमा व रीमा सभी का रो-रो कर हाल बेहाल है. छट्ठू ही घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. शव के देर शाम तक गोरखपुर एयरपोर्ट पर आने की जानकारी पर परिजन प्रधान प्रतिनिधि मार्कण्डेय प्रसाद के साथ रवाना हो गए. वहां से शव रात में गांव लाया जाएगा.