शादी की डिमांड लेकर पुलिस थाने पहुंचा तीन फीट का युवक, बोला- लड़की कैसी भी हो चलेगी, मगर पढ़ी-लिखी होना जरूरी
Mohammed Azim Mansuri Viral News उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक तीन फीट का युवक अपनी शादी की डिमांड लेकर महिला पुलिस थाने में मदद के लिए पहुंचा. कद छोटा होने की वजह से शादी नहीं होने की बात करते हुए मोहम्मद अजीम मंसूरी ने महिला थाने में शादी कराने की गुहार लगाई. बाकायदा शिकायती पत्र के साथ थाने पहुंचे इस युवक ने लड़की पढ़ी-लिखी ढूंढकर उसकी शादी कराने का आग्रह किया.
Mohammed Azim Mansuri Viral News उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक तीन फीट का युवक अपनी शादी की डिमांड लेकर महिला पुलिस थाने में मदद के लिए पहुंचा. कद छोटा होने की वजह से शादी नहीं होने की बात करते हुए मोहम्मद अजीम मंसूरी ने महिला थाने में शादी कराने की गुहार लगाई. बाकायदा शिकायती पत्र के साथ थाने पहुंचे इस युवक ने लड़की पढ़ी-लिखी ढूंढकर उसकी शादी कराने का आग्रह किया.
लड़की पढ़ी-लिखी होना जरूरी
तीन फीट के युवक ने पुलिस से कहा कि उसकी रमजान से पहले शादी हो जाए. वह बेहद गरीब है, लेकिन परिवार का पेट पाल सकता है. लड़की कैसी भी हो चलेगी, लेकिन पढ़ी-लिखी जरूर होनी चाहिए. युवक की बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी कुछ देर तक सन्न रह गए. हालांकि, बाद में युवक की परेशानी को देखकर उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया.
हाइट कम होने की वजह से टूट जाता है रिश्ता
शामली जिले के रहने वाले मोहम्मद अजीम मंसूरी (26 साल) अपनी हाइट को लेकर काफी परेशान है. उसने बताया कि उसकी कई बार शादी के लिए बात आगे बढ़ी, लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसका रिश्ता टूट जाता है. अजीम ने बताया कि अपनी शादी कराने के लिए उसने डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी तक कोई शादी के लड़की नहीं मिली है. इसके बाद अजीम काफी मायूस हो गया.
हनीमन मनाने जाएगा शिमला, गोवा और मनाली
अपनी शादी नहीं होने को लेकर परेशान चल रहे अजीम ने बताया कि अगर उसकी शादी हो जाती है, तो वह अपनी बीवी के साथ गोवा, शिमला और मनाली में हनीमून मनाने जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि अजीम थाने पर आया था, लेकिन उसने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है. इसके बाद वह थाने से चला गया.
परिजनों पर लगाया ये आरोप
बताया जा रहा है कि करीब दो माह पहले अजीम ने कैराना कोतवाली, सीओ कैराना व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाने की शिकायत की थी. महिला थाना प्रभारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कि वह पिछले साल भी थाने आया था, उस समय उसने अपने माता-पिता पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाया था. कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुंआ का रहने वाला अजीम छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का है और उसकी हाईट तीन फीट दो इंच है.
Upload By Samir Kumar