लाइव अपडेट
यूपी बजट 2022-23 पर हुए हस्ताक्षर
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट 2022-23 पर हस्ताक्षर कर अंतिम रूप दे दिया.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य दे रहे नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सदन की कार्यवाही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने यदि इतना ही विकास कार्य किया है तो जनता ने उनका सूपड़ा क्यों साफ कर दिया. उन्होंने तंज मारते हुए कहा कि पिछले बार के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी अपने कार्यों का बखान करना यदि कोई बीमारी है तो उसकी जांच और इलाज नहीं करवा पाएंगे.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन की कार्यवाही में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हत्याओं के केस में यूपी सबसे आगे है. यह सरकार जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि अधिकारी चला रहे हैं.
'बिजली वसूली में हर दिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान'
सदन में चर्चा के तीसरे दिन एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, 'हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है. हर दिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.'
बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का होगा
यूपी विधानसभा में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट कल यानी 26 मई को पेश होगा. यह बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का होगा. वहीं आज विधानसभा के तीसरे दिन आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
विस अध्यक्ष सतीश महाना ने 'औचित्य' के प्रश्न पर दी जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को प्रश्नकाल में औचित्य के तहत की जाने वाली चर्चा को लेकर सभी को जानकारी देते हुए नियमों का अध्ययन करने की सलाह दी है.
सपा के 17 विधायकों की सीटें बदली गईं
यूपी विधानसभा में सपा के 17 विधायकों की सीटें बदल दी गई हैं. स्वामी ओमेश, श्याम सुंदर, विजमा यादव, गीता शास्त्री, अभय सिंह, समरपाल सिंह समेत 17 विधायकों की सीट बदली गई हैं.
यूपी विधानसभा में सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सत्र की शुरुआत में सपा विधायक ने कोरोना के दौरान प्रतिष्ठानों के बिजली बिलों की माफी को लेकर सवाल किए. वहीं कोरोना के समय विदेशी फ्लाइटों को समय पर न रोके जाने को लेकर भी सवाल उठाया.