UP Lekhpal Bharti 2022: लेखपाल के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. राज्य में लेखपाल के करीब साढ़े चार हजार पद खाली हैं, आयोग ने इन रिक्त पदों पर भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
UP Lekhpal Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पद पर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. राज्य में लेखपाल के करीब साढ़े चार हजार पद खाली हैं, आयोग ने इन रिक्त पदों पर भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
लेखपाल भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 30827 पद सृजित हैं, लेकिन इस वर्ष 4443 लेखपालों की राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के कारण ये पद खाली हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने सभी मंडलायुक्तों से कहा है कि चयन वर्ष 2020-21 और 2021-22 के साथ ही चयन वर्ष 2022-23 का अधियाचन भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाना है. ऐसे में मंडल में लेखपाल पद की कुल रिक्तियों के आधार पर अधियाचन राजस्व परिषद को जल्द उपलब्ध कराया जाए.
लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जल्द
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जल्द जारी होगा.