UP Lekhpal Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) जल्द ही यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 की तारीख जारी करेगा. आयोग ने 07 से 28 जनवरी 2022 तक राजसेवा लेखपाल मेन परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. ताजा अपडेट के अनुसार आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लेखपाल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी. परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार upsssc.gov.in पर लेखपाल परीक्षा 2022 से जुड़े सभी अहम अपडेट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड (UP Lekhpal Admit Card 2022) भी साथ लेकर जाना होगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. कुल 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Also Read: योगी सरकार युवाओं को जल्द देगी सरकारी नौकरी का तोहफा, विभागों से मांगा खाली पदों का ब्योरा
लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे. परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बारे में
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य संगठन है जो विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियों के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता है. UPSSSC उत्तर प्रदेश राज्य के भीतर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम 2014 के तहत किया गया था.