Rampur Azamgarh By Election: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतदाताओं से सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है. इस उपचुनाव में प्रचार के लिए न निकलने वाले अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मतदता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों धमेंद्र यादव व आसिम राजा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए 23 जून को ईवीएम में साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबायें.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से कहा है कि वह भाजपा (BJP) की अफवाहों से सावधान रहें. भाजपा उनको गुमराह करने के लिए कई झूठी बातें प्रचारित कर सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रही है. नेताजी मुलायम सिंह यादव और मैं आजमगढ़ के लिए पराए नहीं, परिवार के अपने सदस्य रहे हैं. हम दोनों को यहां के मतदाताओं ने लोकसभा में विजयी बनाकर भेजा था.
मोहम्मद आजम खां ने रामपुर का विकास कर कायापलट किया है. उन्होंने रामपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल कार्य किया है. 23 जून को दोनों संसदीय क्षेत्रों के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बहुमत से जिताया जाये. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर की जनता भाजपा राज में महंगाई, भ्रष्टाचार और बुलडोजर से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है. भाजपा सरकार ने इन क्षेत्रों में विकास नहीं किया, जो कुछ विकास यहां हुआ वह समाजवादी सरकार के समय हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. अस्पतालों में न दवा है न इलाज, जनता इस सच्चाई को जानती है. इसलिए भाजपा चाहे जो कर ले, लेकिन भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है. मुख्यमंत्री विकास की झूठी कहानियां गढ़कर सुनाते हैं. भाजपा राज में किसान, नौजवान, व्यापारी, अधिवक्ता सभी परेशान हैं. घरेलू उपयोग की सभी चीजें महंगी कर दी गई हैं.
सच्चाई से सभी परिचित हैं. भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना नौजवानों के लिए धोखा है. भाजपा नफरत फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है. भय और असहिष्णुता की राजनीति से जनता में रोष है. भाजपा राज में थाना और तहसील लूट के अड्डे बन गए हैं. आजमगढ़ और रामपुर के मतदाता जागरूक हैं. वे जानते है कि भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा है.
संविधान में दिए गए मानवाधिकारों को भाजपा समाप्त करने की साजिशें कर रही है. मनमाने तरीके से जनता पर काले कानून थोपे जा रहे हैं. महिलाएं ही नहीं बच्चियां तक दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं. छात्रों से छात्रवृत्ति, गरीबों से राशन और किसानों से सम्मान निधि छीनी जा रही है. नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं. महंगाई बेलगाम बढ़ रही है.
जनता समाजवादी पार्टी को ही एकमात्र विकल्प मानती है. आजमगढ़ और रामपुर दोनों संसदीय उपचुनाव में भाजपा हार के डर से बौखलाहट में लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट करना चाहती है, लेकिन जनता उसकी साजिशों को कभी भी सफल नहीं होने देगी.