19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर करेंगे मायावती से ‘मंथन’, अख‍िलेश यादव पर फि‍र किया तंज

सुभासपा के राष्‍ट्रीय प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुखर होकर बयान देना शुरू कर दिया है. उन्‍होंने एक दावा करते हुए कहा है कि जब रामपुर और आजमगढ़ में सपा के दोनों उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी तभी वह पर‍िणाम के बारे में जान गये थे. वह बसपा प्रमुख मायावती से भी बात करने को तैयार हैं.

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश में हुए लोकसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को दोनों ही जगहों पर हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद यूपी विधानसभा में सपा गठबंधन में अहम भूम‍िका रखने वाले सुभासपा के राष्‍ट्रीय प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुखर होकर बयान देना शुरू कर दिया है. उन्‍होंने एक दावा करते हुए कहा है कि जब रामपुर और आजमगढ़ में सपा के दोनों उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी तभी वह पर‍िणाम के बारे में जान गये थे. उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह बसपा प्रमुख एवं यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती से भी बात करने को तैयार हैं.

सोशल मीड‍िया में हो गये वायरल

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर आये दिन कोई न कोई विवाद‍ित बयान देकर सुर्ख‍ियों में आ ही जाते हैं. अब उन्‍होंने लोकसभा की दो संसदीय सीट पर हुए रामपुर और आजमगढ़ में चुनाव में सपा की हार का ठीकरा सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव पर फोड़ दिया है. उनका एक वीडि‍यो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है. इसमें वे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्‍होंने सपा की ओर से जब रामपुर और आजमगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्‍याश‍ियों का नाम जानते ही कह दिया था कि पर‍िणाम सकारात्‍मक नहीं होने वाले हैं.

‘बाबा साहब का नाम लेकर लूट रहे’

वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फि‍र अख‍िलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि घर से बाहर न निकलने के कारण ही सपा की दुर्गत‍ि हो रही है. फ‍िलहाल, यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश काफी नाराज हैं. दो-चार दिनों में जब वे शांत हो जाएंगे तब उनसे बात की जाएगी. इसके बाद वह वीड‍ियो में साफतौर पर सुने जा रहे हैं कि भाजपा को हराने के लिए वह बसपा चीफ मायावती से भी बात करने को तैयार हैं. बाबा साहब अंबेडकर का नाम लेकर गरीबों को लूटा जा रहा है. जरूरत है कि अब सबको एकजुट होकर विरोध करना होगा. शहर से लेकर गांव तक प्रचार-प्रसार तेज करते हुए शहर‍ियों और ग्रामीणों को जागरूक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें