Lucknow Republic Day: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में जगह-जगह पर पुलिस तैनात किए गए.
74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा पर सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया. जहां सीएम योगी भी मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.
गणतंत्र दिवस समारोह में फायर विभाग ने झांकी भी निकाली. विधानसभा के सामने लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी निकाली गई.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने भी मार्च पास्ट, बैग पाइप बैंड और फ्लैग मार्च का प्रदर्शन किया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजरतगंज चौराहे पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
विधानसभा के सामने गणतंत्र दिवस समारोह में फायर विभाग ने झांकी निकाली. जिसे हजारों की संख्या में लोग देखने आए.
गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी पर्यटन, लविप्रा, सीएमएस, यूपी भाषा संस्थान, उप्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, वन विभाग, परिवहन निगम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सेंट जोसेफ, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण ने झांकियां निकाली.
सिंधी अकादमी, स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा, इरम एजुकेशनल सोसाइटी, पावर कारपोरे शन, यूपी संस्कृत संस्थानम, लखनऊ पब्लिक स्कूल कालेज, नगर निगम के साथ कृषि निदेशालय भी झांकियां निकली.