UP Madrasas News: यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद ने पीएम को लिखा पत्र, रिन्यूअल और वेतन की मांग

UP Madrasas News: उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच इफ्तिखार अहमद ने पीएम नरेंद्र मोदी को मदरसों में आधुनिकीकरण योजना को लेकर एक पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2023 10:01 PM

UP Madrasas News: उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड (UP Madarsa Board) के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच इफ्तिखार अहमद ने पीएम नरेंद्र मोदी को मदरसों में आधुनिकीकरण योजना को लेकर एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इफ्तिखार ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के रिन्यूअल और अध्यापकों के वेतन के भुगतान की भी मांग की है.

मदरसा अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र

दरअसल मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के नवीनीकरण और केंद्र द्वारा शिक्षकों के भुगतान न करने के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है मदरसा आधुनिकीकरण योजना का मार्च 2022 से नवीनीकरण नहीं किया गया है. और पांच साल से केंद्र सरकार की तरफ से अध्यापकों के वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है. जिसकी वजह से सभी अध्यापकों को अपना जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने राज्य सरकार की प्रशंसा की

बता दें कि इससे पहले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कई बार मदरसों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की प्रशंसा करते हुए नजर आ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि यूपी में मदरसों में बेहतरीन शिक्षा के लिए योगी सरकार काम कर रही है. इतना ही नहीं देश के पीएम मोदी ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर देने की बात कही है.

Also Read: यूपी में मान्यता नहीं कराने वाले 8500 मदरसों के खिलाफ होगी कार्रवाई, मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही ये बात…

फिलहाल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने साल 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया था. योगी सरकार ने सप्ताहिक छुट्टियों में कोई भी फेरबदल नहीं किया. मदरसों के साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होगा. अगले साल मदरसों कुल 75 बंद रहेंगे. वार्षिक अवकाश रमजान और ईद-उल-फित्र मिलाकर कुल 36 दिन का होगा. मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार जावेद ने बताया था कि सभी अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए उपरोक्त अवकाश के लिए 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा. जिसमें प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य 2-2 यानी कुल 4 दिन का अवकाश ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version