UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बाद विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 36 सदस्यों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इस चुनाव के लिए पहले चरण में 29 क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी, जिसके लिए वोटिंग 3 मार्च को होगी. वहीं दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी, जिसके लिए वोटिंग 7 मार्च को होगी. दोनों चरणों के लिए मतगणना 12 मार्च को होगी.
दरअसल, 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को पूरा हो रहा है. इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, मतदान 2 चरणों में होगा. पहले चरण के लिए वोटिंग 3 मार्च को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 मार्च को होगी
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण में नामांकन पत्र चार फरवरी से 11 फरवरी के बीच भरे जाएंगे. 16 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. तीन मार्च को पहले चरण के लिए मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा. दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी. नामांकन पत्र भरने के लास्ट डेट 17 फरवरी है. 21 फरवरी नामांकन पत्र वापस लेने की लास्ट डेट होगी. दोनों चरणों की मतगणना 12 मार्च को होगी.