UP MLC Chunav 2022: गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट पर खत्म हुआ मतदान, 96.80 प्रतिशत हुई वोटिंग

UP MLC Chunav 2022: गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद और रजनीश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. मतदान और मतगणना को शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर के सभी 20 ब्लाकों पर एक-एक बूथ बनाए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 5:40 PM

UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर शनिवार यानी 9 अप्रैल को मतदान हुआ. गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट पर भी मतदान खत्म हुआ. गोरखपुर-महराजगंज में 96.80 प्रतिशत हुई वोटिंग. महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्‍य चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर 5,449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद और रजनीश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. मतदान और मतगणना को शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर के सभी 20 ब्लाकों पर एक-एक बूथ बनाए गए हैं. जबकि एक बूथ नगर निगम में बनाए गए हैं. एमएलसी चुनाव में गोरखपुर महाराजगंज मिलाकर कुल 5449 मतदाता है. इनमें 3700 से अधिक मतदाता गोरखपुर में हैं. नगर विधायक के रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के बूथ पर मतदान किया.

गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के को लेकर 22 मार्च तक नामांकन दाखिल हुआ था. इसमें कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें भाजपा के उम्मीदवार सीपी चंद और सपा के उम्मीदवार रजनीश यादव का पर्चा वैध पाया गया. नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 12 अप्रैल को मतगणना होगी. चुनाव में सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य और अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्‍य और अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version