UP MLC Election 2022: बहराइच एमएलसी सीट पर 98.91 फीसदी वोटिंग, अब 12 अप्रैल पर टिकी सभी की निगाहें
UP MLC Election 2022: बहराइच एमएलसी सीट पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे खत्म हुआ. मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी. बहराइच में कुल दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर आज यानी शनिवार को मतदान हुआ. इसी कड़ी में बहराइच एमएलसी सीट पर भी वोट डाले गए. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी ने अमर को प्रत्याशी बनाया है.
बहराइच एमएलसी सीट पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे खत्म हुआ. यहां कुल 98.91 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 12 अप्रैल को होगी. बहराइच में कुल दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
Also Read: UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट के लिए मतदान आज, सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला
बता दें, 9 अप्रैल (शनिवार) को कुल 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Also Read: UP MLC Election 2022: गोंडा एमएलसी सीट पर चुनाव आज, मतगणना 12 अप्रैल को
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजार किए हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 1-1 प्रेक्षक की तैनाती की गई है. ये प्रेक्षक पूरी निर्वाचन प्रकिया का पर्यवेक्षण करेंगे. प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम, मतदान के बाद बैलेट बॉक्स रखने की जगह के लिए भी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 597 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
नौ एमएलसी का निर्विरोध निर्वाचन
यूपी एमएलसी चुनाव 2022 के 8 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 9 सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उनमें बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर से 1-1 सदस्य निर्वाचित हुआ है. जबकि मथुरा-एटा-मैनपुरी से 2 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश के 58 जिलों में मतदान होना है.
Posted By: Achyut Kumar