बरेली-रामपुर MLC सीट से कुंवर महाराज सिंह BJP प्रत्याशी, बदायूं-पीलीभीत और शाहजहांपुर से ये हैं कैंडिडेट

बीजेपी ने शनिवार दोपहर स्थानीय प्राधिकरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को कैंडिटेट बनाया गया है, जबकि बदायूं एमएलसी सीट पर...

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2022 3:30 PM

Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार दोपहर स्थानीय प्राधिकरण (MLC Election) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को कैंडिटेट बनाया गया है, जबकि इस सीट से टिकट मांगने वाले दर्जन भर से अधिक नेताओं को झटका लगा है. बदायूं एमएलसी सीट पर बागीश पाठक और पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर डॉक्टर सुधीर गुप्ता को कैंडिडेट बनाया गया है.

21 फरवरी है नामांकन की अंतिम तिथि

रामपुर और बरेली सीट पर बरेली में 3113 और रामपुर में 1772 मतदाता हैं. इस चुनाव में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के पार्षद-सभासद मतदान करते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है, जिसके चलते सोमवार को सपा-भाजपा समेत प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन कराएंगे. एमएलसी सीट पर मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

बीजेपी के दर्जन भर नेताओं के हाथ लगी मायूसी

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सपा पहले ही रामपुर के मशकूर मुन्ना को मैदान में उतार चुकी है, जबकि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अच्छा अंसारी नामांकन भी करा चुके हैं. भाजपा के टिकट पर सभी की निगाह लगी हुई थी. मगर, शनिवार को भाजपा ने टिकट घोषित कर दिया है. जिसके चलते भाजपा से टिकट मांगने वाले वर्तमान एमएलसी घनश्याम लोधी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुधीर मौर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, पीपी सिंह समेत दर्जन भर प्रमुख नेताओं के हाथ मायूसी लगी है.

Also Read: Yogi 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य फिर बनेंगे डिप्टी CM, मंत्रिमंडल के गठन की तारीख तय, दिनेश शर्मा को…
बीजेपी ने कुंवर महाराज सिंह पर जताया भरोसा

सपा सरकार में भाजपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव पीपी सिंह ने लड़ा था, तो वहीं सपा के एमएलसी घनश्याम लोधी भी विधानसभा चुनाव से पहले दोबारा एमएलसी बनने को भाजपा में शामिल हो गए थे. मगर, पार्टी ने उनके बजाय कुंवर महाराज सिंह पर भरोसा जताया है.वह भाजपा से काफी समय से जुड़े हैं.

Also Read: UP MLC Election 2022: बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version