UP MLC Election 2022: BJP के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा रिकॉर्ड, विधान परिषद में भी मिल सकता है बहुमत

UP MLC Election 2022 : बता दें कि यूपी की विधानसभा में कुल 100 सीटें हैं. अभी भाजपा के पास 33 सीटें हैं और 36 सीटों पर नतीजे आने हैं. कई दशकों बाद ऐसा होगा जब किसी पार्टी का विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक प्रचंड बहुमत होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 7:18 AM

UP MLC Election 2022 : विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद अब बीजेपी की तैयारी है कि आज होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में एमएलसी की 36 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर पहली बार विधान परिषद में बहुमत हासिल किया जाए. स्थानीय निकाय एमएलसी की 36 सीटें बीते महीने मार्च में खाली हुई थी जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 36 सीटों में से 30 से ज्यादा सीटें भाजपा जीत जाएगी.यदि नतीजे अनुमान के हिसाब से रहे तो किसी भी पार्टी को परिषद में मिलने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा बहुमत होगा.

ऐसा पहली बार होगा जब भाजपा का बहुमत विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी होगा. वैसे तो नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे. बता दें कि अगर नतीजे भाजपा के उम्मीदों के मुताबिक आए तो भाजपा की सीटें 70 के करीब हो जाएंगी. बता दें कि यूपी की विधानसभा में कुल 100 सीटें हैं. अभी भाजपा के पास 33 सीटें हैं और 36 सीटों पर नतीजे आने हैं. कई दशकों बाद ऐसा होगा जब किसी पार्टी का विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक प्रचंड बहुमत होगा. यूपी में बीजेपी के कई मुख्यमंत्री हुए लेकिन ऐसा पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान होने जा रहा है जब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत में हो जाएगी.

Also Read: अब किसकी बारी? सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से सहमे अवैध कब्जा करने वाले, 48 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
पिछली बार सपा ने जीती थी 33 सीटें

सपा ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. दो सीट रालोद के लिए छोड़ दी थी. पिछली बार सपा ने 36 में से 33 सीटों पर कब्जा जमाया था. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले इसमें से सात एमएलसी बीजेपी में चल गए हैं. वहीं, 15 ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. केवल 11 ने दोबारा चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दी. बता दें कि मौजूदा समय में भाजपा के 33, सपा के 17, बसपा के 4, कांग्रेस, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का एक-एक एमएलसी है.

Next Article

Exit mobile version