UP MLC Election Results 2022: इटावा-फर्रुखाबाद सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी

UP MLC Election Results 2022: इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी हरीश कुमार को शिकस्त दी. इस सीट पर मतदान 9 अप्रैल को हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 12:48 PM

UP MLC Election Results 2022: इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जीत दर्ज की है. उन्हें 4139 मत मिले. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश कुमार को शिकस्त दी, जिन्हें सिर्फ 656 मत मिले. इस सीट पर 9 अप्रैल को कुल 96.65 फीसदी मतदान हुआ था.

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने शनिवार को होने वाले उच्च सदन यानी विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनने पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. 100 सदस्यीय विधान परिषद में भाजपा के 34, समाजवादी पार्टी के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार एमएलसी हैं. कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के सदन में एक-एक सदस्य हैं. शिक्षक समूह में 2 एमएलसी हैं. जबकि स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के पास 1 एमएलसी है. वहीं, 37 सीटें खाली हैं.

Also Read: UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी एमएलसी चुनाव की 27 सीटों के जानें रूझान, कौन कहां से जीत रहा?

समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीटों को छोड़कर 34 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देवरिया से डॉ कफील खान, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, लखनऊ-उन्नाव, बाराबंकी और मथुरा-एटा-मैनपुरी सीटों से क्रमश: एमएलसी सुनील कुमार साजन, राजेश कुमार और उदयवीर सिंह को मैदान में उतारा गया है.

Next Article

Exit mobile version