20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर 96.65 फीसदी वोटिंग, नतीजे 12 अप्रैल को

UP MLC Election 2022: इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी सीट पर मतदान शाम चार बजे सम्पन्न हो गया. मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी. इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर कुल दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर शनिवार यानी 9 अप्रैल को मतदान हुआ. दोपहर दो बजे तक 90.02 फीसदी वोटिंग हुई है. इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी सीट पर भी मतदान शुरू हो गया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने प्रांशु दत्त द्विवेदी और समाजवादी पार्टी ने हरीश कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी सीट पर मतदान शाम चार बजे सम्पन्न हो गया. यहां कुल 96.65 फीसदी मतदान हुआ है. अब मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी. इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर कुल दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जसंवत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सैफई ब्लॉक मतदान केंद्र पर वोट डाला. किसको मतदान किया है, पूछने पर बोले कि मतदान गुप्त होता है. बहुत जल्द ही उचित समय आने वाला है, तब बता दिया जाएगा.

Undefined
Up mlc election 2022: इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर 96. 65 फीसदी वोटिंग, नतीजे 12 अप्रैल को 2
Also Read: UP MLC Chunav: सपा ने जारी की दोनों चरणों के लिए एमएलसी प्रत्याशियों की सूची, कल है नामांकन का आखिरी दिन

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने शनिवार को होने वाले उच्च सदन यानी विधान परिषद की 36 सीटों में से बहुमत जीतकर राज्य विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनने पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. 100 सदस्यीय विधान परिषद में भाजपा के 34, समाजवादी पार्टी के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार एमएलसी हैं. कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के सदन में एक-एक सदस्य हैं. शिक्षक समूह में 2 एमएलसी हैं. जबकि स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के पास 1 एमएलसी है. वहीं, 37 सीटें खाली हैं.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट के लिए मतदान आज, सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला

एमएलसी चुनाव में मतदाता ग्राम प्रधान, सदस्य और ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष और शहरी क्षेत्रों में नगरसेवक हैं. इस पोल में विधायक और सांसद भी वोटर हैं. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

सपा ने 34 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीटों को छोड़कर 34 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देवरिया से डॉ कफील खान, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, लखनऊ-उन्नाव, बाराबंकी और मथुरा-एटा-मैनपुरी सीटों से क्रमश: एमएलसी सुनील कुमार साजन, राजेश कुमार और उदयवीर सिंह को मैदान में उतारा गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें