MLC Election 2022 News: विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को दूसरा दिन था. दो चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण की 30 सीटों के लिए नामांकन के दूसरे दिन 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही अब तक 20 प्रत्याशी मैदान में दम दिखाने का दावा कर चुके हैं.
बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन रामपुर-बरेली से 1, हरदोई से 1, खीरी से 2, लखनऊ-उन्नाव से 1, प्रतापगढ़ से 1, सूल्तानपुर से 1, बाराबंकी से 1, बहराइच से 1, आजमगढ़-मऊ से 1, वाराणसी से 2, प्रयागराज से 2, झांसी-जालौन-ललितपुर से 1, कानपुर-फतेहपुर से 1, इटावा फर्रूखाबाद से 1, आगरा-फिरोजाबाद से 1, बुलंदशहर से 1 और मेरठ-गाजियाबाद से 1 नामांकन दाखिल किए गए. वहीं, मंगलवार को पहले दिन खीरी से 1, वाराणसी से 1, कानपुर-फतेहपुर से 1 और आगरा-फिरोजाबाद से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. प्रतापगढ़ से एक प्रत्याशी पहले ही नामांकन पत्र दखिल कर चुके थे. इसी के साथ इन दो दिनों में अब तक 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
Also Read: UP MLC Chunav 2022: सपा ने एमएलसी टिकट के लिए कई नामों पर लगाई मुहर, विधान परिषद चुनाव की जंग में जोश हाई
इस बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी की जा चुकी थी. मगर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था. इसी के तहत अब 30 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है.
नामांकन 19 मार्च तक भरे जाएंगे. वहीं, शेष 6 सीटों के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है. हालांकि, इसके लिए अभी किसी ने नामांकन की पहल नहीं की है. दूसरे चरण के लिए 22 मार्च तक नामांकन होंगे. 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 25 मार्च को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे. सभी 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.